सांथु गायंत्री मंदिर व आश्रम की वर्षगाँठ पर समारोह पुर्वक कार्यक्रम आयोजीत - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

रविवार, 24 दिसंबर 2017

सांथु गायंत्री मंदिर व आश्रम की वर्षगाँठ पर समारोह पुर्वक कार्यक्रम आयोजीत

सांथु गायत्री माता मंदिर व आश्रम की वर्षगांठ समारोह पुर्वक कार्यक्रम आयोजीत

मोदरान न्यूज। 
जगमालसिंह राजपुरोहित
जिले के  सांथु कस्बे मे स्थित श्री गायत्री मंदिर के वार्षिक वर्षगांव के उपलक्ष्य मे  1008 श्री विष्णु स्वरूप जी महाराज के सानिध्य मे सभा व भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले के  सांथु गाव मे गायत्री मंदिर के वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में समस्त ग्रामवासीयों की और से वार्षिक वर्षगाँठ पर भोजन प्रसादी व सभा का आयोजन किया गया था जिसमे मोडसिंह पालडी,  कानसिंह देवडा,अनोपसिंह रामपुरा,  देविसिंह देवडा, गणेश भाई कुमावत,  नारायण सिंह राणावत, पर्बतसिह  दहिया, मोडसिंह, मकनाराम सुथार, नेपाल सिंह , रावजी घांसी, दिपाराम देवासी, सहित सैकडो भक्त जन व ग्राम वासी उपस्थित हुए ।इस  अवसर पर गुरुदेव विष्णु स्वरूप जी महाराज ने सभी आशीर्वाद देकर धन्यवाद अर्पित किया ।