शंखवाली गाव मे प्रवेश को लेकर तनाव, किरोडीलाल मीणा गिरफ्तार - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

रविवार, 24 दिसंबर 2017

शंखवाली गाव मे प्रवेश को लेकर तनाव, किरोडीलाल मीणा गिरफ्तार

जालोर. न्यूज
जेजे राजपुरोहित

जालोर जिले के शंखवाली गांव में मीणा समाज के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं देने की बात को लेकर रविवार को तनाव हो गया है। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। आरोप है कि गांव के मंदिर में दलित लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता। इससे पूर्व आहोर में विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की शंखनाद रैली के बाद उन्होंने शंखवाली गांव के मंदिर में जाने की बात कही, लेकिन जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आहोर से आगे ही रोक दिया और 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को शंखवाली भेजने की बात कही।पंकज मीणा के नेतृत्व में जैसे ही यह दल शंखवाली पहुंचा और मंदिर में प्रवेश करना चाहा तो कुछ युवकों ने पत्थर फेंके। ऐसे में दर्शन करने गए लोग लौट आए और विरोध जताना शुरू कर दिया। इस बात पर एकबारगी माहौल गरमा गया। वहीं मामला बिगड़ते देख किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस हिरसात में ले लिया गया। गौरतलब है कि जिला कलक्टर बीएल कोठारी और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आरोप है कि गांव में दलित वर्ग के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता। इसके चलते किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में आहोर में यह रैली आयोजित की गई थी। करीब पन्द्रह दिन पूर्व भी डॉ. मीणा आहोर आए थे और समाज के लोगों को सम्बोधित कर लौट गए थे।
आहोर में जुटे समाज के लोग शंखवाली गांव में जाने से पहले किरोड़ीलाल मीणा ने आहोर के चरली रोड पर सभा का आयोजन किया। इस दौरान मीणा समाज के युवाओं सहित काफी संख्या में बुजुर्ग भी पहुंचे। सभा में मीणा ने अगवरी गांव में हुए हत्याकांड के खुलासे की मांग उठाई। उनका कहना था कि पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में पूर्णतया ढिलाई बरती जा रही है। इसी तरह उन्होंने दलितों पर हो रहे अत्याचार को भी बर्दाश्त नहीं होने देने की बात कही। मंदिर में प्रवेश पर रोक की बात को लेकर भी उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया। चरली रोड पर हुई सभा के बाद में यहां से युवाओं की पैदल रैली शंखवाली गांव के लिए रवाना हुई। बाद में मंदिर दर्शन की बात को लेकर मामला बिगडऩे पर किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस हिरासत में लिया गया।