मोदरान मे ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण युवाओं ने किया स्वस्थ भारत मिशन की राह को आसान, जगह जगह साफ सफाई अभीयान चलाया।
मोदरान न्यूज ।
ग्राम पंचायत व जिला प्रसाशन कि अनदेखी को देखते हुए मोदरान मे स्वस्थ भारत मिशन की ध्जीया ऊडने के बाद जगह जगह गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए हैं वही गांव मे भाजपा की जीत के बाद सरकार की उदासीनता के कारण अब गांव के युवाओं ने मोदी सरकार के स्वस्थ भारत मिशन की राह पर गल्ली गल्ली व मौहल्ले मे पडे कचरे व गंदगी को टैक्टर ट्राली मे भरवाकर बाहर डलवाया
युवाओं ने बताया कि जिला प्रशासन जालोर व ग्राम पंचायत के सरपंच की उदासीनता के कारण पिछले चार साल से रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय के समाने, शिव वाडी मंदिर के आसपास, क्षत्रीग्रस्त पटवार भवन के पास, आशापुरी माताजी मंदिर के सामने मुख्य गेट पर, इन्दिरा कॉलोनी, मुख्य आम चौहटे, पुलीस चौकी, पोस्ट ऑफीस, जागरवालो व सोढो के मौहल्ले मे गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए हैं वही नालीयो की नियमित साफ सफाई नही होने पर मुख्य मार्ग पर गंदा पानी सडक पर फैलने से मौहल्ले मे आने जाने वालो को भी बहुत परेशानी होती हैं वही ईस प्रकार जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत के मौन होने के कारण पिछले चार दिनो से मोदरान के युवाओं जगह जगह साफ सफाई अभीयान चला कर स्वस्थ भारत मिशन की राह को तेज कर दिया।
युवाओं ने बताया कि जिला प्रशासन जालोर व ग्राम पंचायत के सरपंच की उदासीनता के कारण पिछले चार साल से रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय के समाने, शिव वाडी मंदिर के आसपास, क्षत्रीग्रस्त पटवार भवन के पास, आशापुरी माताजी मंदिर के सामने मुख्य गेट पर, इन्दिरा कॉलोनी, मुख्य आम चौहटे, पुलीस चौकी, पोस्ट ऑफीस, जागरवालो व सोढो के मौहल्ले मे गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए हैं वही नालीयो की नियमित साफ सफाई नही होने पर मुख्य मार्ग पर गंदा पानी सडक पर फैलने से मौहल्ले मे आने जाने वालो को भी बहुत परेशानी होती हैं वही ईस प्रकार जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत के मौन होने के कारण पिछले चार दिनो से मोदरान के युवाओं जगह जगह साफ सफाई अभीयान चला कर स्वस्थ भारत मिशन की राह को तेज कर दिया।