मोदरान मे ट्रेन की चपेट मे आने से महिला की मौत।
जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान न्यूज जालोर
समदडी-भीलडी रेलमार्ग के मोदरान रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दुर रेलवे क्रासींग संख्या 74 व 76 के बीच शनीवार को सुबह पटरी पर मोदरान गांव निवासी महिला का शव मिला जो एक दम क्षत विक्षत अवस्था मे पटरी पर पडा मिला।
जिसकी मालगाडी के आगे आने से कटने के कारण मौत हो गई थी।
पुलिस चौकी मोदरान के ए एस आई तेजाराम ने बताया कि आज सवेरे एक महिला ललीता (40) पत्नी भीख सिंह राजपुरोहित की मालगाडी के चपेट आ जाने से मौत हो गई है। जिसके परिजनो ने बताया कि ललीता की मानसिक स्थिति सही नही होने से दवाई चल रही थी और आज अल सुबह मालगाडी के चपेट आ गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
इसकी सुचना पर मोदरान पुलिस चौकी के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुँच गए तथा पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आपको ज्ञात रहे कि यहा पर मोदरान -भीमपुरा के बीच रेलवे क्रासींग संख्या सी 74 व 76के बीच पिछले कई सालों मे सैकडो मौते हो चुकी है जो डेट पाईंट के नाम से जाना जाता है यहा हर साल कई मौते हो जाती हैं।