रेवत मे 23अफ्रैल की श्री माँ ज्वाला देवी के नव निर्मीत मंदिर की प्राण प्रतिष्टा को लेकर बैठक आयोजित - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

रेवत मे 23अफ्रैल की श्री माँ ज्वाला देवी के नव निर्मीत मंदिर की प्राण प्रतिष्टा को लेकर बैठक आयोजित

रेवत गांव मे श्री माँ ज्वाला देवी मंदिर प्रतिष्टा को लेकर बैठक आयोजित ।

मोदरान न्यूज
जगमाल सिंह राजपुरोहित

जालोर जिले के रेवत गाँव में राजपुरोहित जागरवाल गोत्र की कुलदेवी श्री माँ ज्वालादेवी के नव निर्मित मंदिर कि आगामी 23अफ्रैल को होने वाली  प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मगलवार को  बैठक आयोजित हुई जिसमें प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लेखा जोखा सम्बन्धी कमेटी का गठन किया गया ।
प्रतिष्ठा को लेकर भोजन प्रसादी,  टेन्ट हेलीकाप्टर आदि कार्यो हेतू कोटेशन लिये गए बैठक में अध्यक्ष हनुमानसिह डुडसी कोषाध्यक्ष गिरधारीसिह मोदरान महासचिव हरिसिह  भागलीसिन्धलान,  लालसिहजी डोणी रेवतडा, पदमसिह भागलीसिन्धलान,  करणसिह बागरा,  जब्बरसिह,  कपुरजी बागरा,  जेतसिह बागरा,  भँवरसिँह बागरा, वचनसिंह,  भैरसिंह बागरा,  माँगीलाल बागरा,  बगसिँह,  भुरजी बागरा,  सोवलाराम  थलवाड सहीत सैकडो जागरवाल बंधुओ  मौजूद थे ।