कोटा: ​लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से बारिश में ढहे 5 हजार मकान फिर बनने लगे - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

सोमवार, 23 अगस्त 2021

कोटा: ​लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से बारिश में ढहे 5 हजार मकान फिर बनने लगे

महावीर बैरवा का कच्चा घर धंसा तो उसकी हिम्मत टूट गई. सरकारी स्कूल में आश्रय लिए महावीर की उदासी देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उसे आश्वस्त किया था कि घर को दोबारा तैयार करने में वे सहायता करेंगे. इसके महज 15 दिन बाद जब बिरला महावीर के घर पहुंचे तो उसके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/3ybb7u7