ब्रहमधाम आसोतरा मे प्रेम सभा का आयोजन राजपुरोहीत समाज के साधु संतों व हजारों बंधुओं ने भाग लिया
मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहीत
श्री श्री 1008 श्री बह्रमधाम तीर्थ आसोत्रा मे आज अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष एंव बह्रमधाम तीर्थ के गादीपती श्री श्री१००८ तुलसारामजी महाराज के सानिध्य मे हर वर्ष कि भाती ईस वर्ष प्रेम सभा का आयोजन ता २१/१२/२०१७ को बड़े हि धुम धाम से मनाया गया साथ ही फ्री नेत्र जॉच शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे जरुतमंद नेत्र रोगीयो को फ्रि मे लेन्स फिटीग ( आपरेशन)की व्यवस्था गुरुमहाराज श्री तुलसारामजी द्वव्वारा की गई जिसमे बालोतरा के फिगो सर्जन ड़ा पालीवाल जी की टीम ने लेंन्स फीटीग कर रोगीयो को फ्रि मे ऐनक वितरण किया गया
ऐनक वितरण किया गया व्यवस्था एव अतं मे गुरु महाराज दव्वारा प्रसादी के रुप मे मेथी के लाडु दिये गये
गुरुमहाराज दव्वारा दिया गया प्रसाद ( लाडु) समस्थ राजपुरोहित समाज के नाम एकता का संदेश था की लाडु कि तरह समाज एक झुटता बनी रहे
समाज मे सभी भाई सारे का प्रेम लाडु के जैसा मिठा बना रहे एवं हमारे पुर्वज मेथी के लाडु साल मे ऐक बार जरुर खाते थे जीससे साल भर मे कभी भी घुटने (गोढा) ऩही दुखते थे तो आज के जमाने मे गुरुमहाराज का दिया हुआ प्रसाद रुपी मात्र ऐक मेथी का लाडु से पुरा साल गुटने तो क्या आपके शरीर का एक छोटा सा अंग भी दर्द नही करेगा ।
तो अगर हम सब बन्धु प्रेम सभा मे तो नही जा सके मगर मे आपको फैस बुक सोसल मिडिया के माध्यम से प्रेम सभा की प्रसादी मेथी का लाडु ऐंवम गुरुमहाराज श्री के दर्शन लाभ लेरावे सभी बन्धुओ प्रेमसिंह सेपाऊ रायथल से लाईव प्रस्तुतीकरण करवा था