मोदरान मे साइकिले पाकर छात्राओं के खिले चेहरे, शिक्षा की राह होगी आसान
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
जिले के सभी सरकारी विद्यालयो मे पढ रही नवी कक्षा की बेटियों को साइकिलो का वितरण किया जा रहा है इससे दुरदराज से आ रही छात्राओं की राह आसान होगी।
जिसके तहत मोदरान स्टेशन पर स्थित आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आज 35छात्राओ को निशुल्क साइकिलो का वितरण किया गया
इस मौके पर मुख्य अतिथी मोदरान सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि साइकिले मिलने से दूरदराज से आ रही छात्राओं की राह आसान होगी। बेटियां समय से विद्यालय पहुंच सकेगी। सरकार की ओर से साइकिलें योजना का उद्देश्यगांव-ढाणियों से विद्यालय में पढऩे आ रही छात्राओं के लिए शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना है।
समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने से शिक्षकों की फटकार सुननी पड़ती थी, वहीं नामांकन भी लगातार गिरने लगा था। आठवींं उत्तीर्ण करने के बाद बालिकाएं लम्बी दूरी से परेशान होकर पढ़ाई छोडऩे लगी थी।
इस पर सरकार की ओर से शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत की गई।
सरकार की ओर से चलाई गई योजना से बालिकाओं के नामांकन में वृद्धि हुई है।ग्रामीण परिवेश के माता-पिता भी बालिकाओं को स्कूल भेजने में रुचि दिखाने लगे हैं। आज विद्यालय मे साइकिल पाकर बालिकाएं खुश नजर आ रही है।
बदलाव में मददगार बनी साइकिलें सोच में आए बदलाव व बालिका शिक्षा पर कुछ सालों से परिजन विशेष ध्यान देने लगे हैं। इसी के साथ साइकिलों ने भी उनका काम आसान किया है। जबकि एक दशक पहले तक जिले की बेटियां अपने को उपेक्षित महसूस करने लगी थी। उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थानों के अभाव में केवल शिक्षित बनकर ही रह रही थी। इसका असर समाज की सोच पर भी दिखाई दे रहा है। कभी बालिकाओं को घर की दहलीज पार करने की इजाजत नही थी, वहीं अब समाज की सोच में बदलाव आया ओर बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसमें सरकार की ओर से मिल रही साइकिलों ने छात्राओं की राह ओर आसान कर दी है। वाहन के लिए छात्राओं को अब प्रतिक्षा नहीं करनी पड़ रही। छात्राएं समय पर विद्यालय पहुंच रही है। इससे उनका समय व धन दोनों की बचत हो रही है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन बागरा ने विद्यालय मे उपस्थित महानुभवो का आभार व्यक्त किया और उन्होने समय समय पर अभीभावको को विद्यालय मे उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने का आग्रह किया
इस अवसर पर जीतेन्द्रसिंह, पहाडसिंह, लाखसिंह, छगनलाल व श्रीमती ज्योति जोया व्याख्यता, मंजु मुडेल, सुश्री मनीषा मीना वरीष्ट अध्यापक अमराराम, केशराराम आर्य विद्यालय स्टाफ आदि मौजूद थे।