दाता सरपंच ने बेटी की शादी में बाराितयों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प ; राजस्थान उदय न्यूज़ - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

दाता सरपंच ने बेटी की शादी में बाराितयों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प ; राजस्थान उदय न्यूज़

दाता सरपंच ने बेटी की शादी में बाराितयों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प ; राजस्थान उदय न्यूज़
दिनेश आंजना
@ सांचौर के दाता सरपंच ने विश्नोई समाज में अफीम डोडा की मनवार के बिना कोई कार्यक्रम नहीं होता वहां अब बदलाव की बयार बह रही है। दाता सरपंच
बेटी की शादी में सरपंच पिता ने बाराितयों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प
समाज में अफीम डोडा की मनवार के बिना कोई कार्यक्रम नहीं होता वहां अब बदलाव की बयार बह रही है। दाता सरपंच ईशराराम विश्नोई ने पहल करते हुए ना केवल अपनी बच्ची की शादी में बुधवार को शरीक होने आए अतिथियों को समाज के कार्यक्रमों में नशा नहीं करने की शपथ दिलाई बल्कि तोरण टीकने से पहले दूल्हे बारातियों को भी नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्ची के वैवाहिक कार्यक्रम को भी नशा मुक्त रखा। उनकी इस पहल का समाज के लोगों ने स्वागत भी किया। 

जानकारी के अनुसार दाता सरपंच ईशराराम विश्नोई की पुत्री सीमा की शादी जालोर के ही चौरा गांव के व्यवसायी बीरबलराम विश्नोई के पुत्र संजयसिंह विश्नोई से बुधवार को हुई। समाज को नशा मुक्त देखने की चाह रखने वाले विश्नोई ने विवाह स्थल पर जगह-जगह पर सामाजिक कार्यक्रमों में अफीम डोडा का सेवन नहीं करने की अपील के बैनर लगाए। शादी में शामिल होने आए अतिथियों को भी उन्होंने नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई। शाम को स्वागत से पहले दूल्हे बारातियों को भी शपथ दिलाई गई। 

न्यायिक मजिस्ट्रेट के अभियान के तहत की पहल 
विश्नोईने बताया कि सांचौर उपखंड क्षेत्र में न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्रजेश पंवार की ओर से बाल विवाह रोकथाम, मृत्युभोज रोकथाम सहित नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर ये पहल की है। उन्होंने ना केवल पुत्र के विवाह कार्यक्रम को नशा मुक्त रखा बल्कि और समाजबंधुओं से भी ऐसा ही करने की अपील की। 

नशा मुक्त रखा आयोजन, सभी करें पहल 
^हमनेविवाह में नशे का बिल्कुल प्रयोग नहीं करने को लेकर पोस्टर लगाया है। जनप्रतिनिधि शुरूआत करेंगे तभी बाकी लोग नशा बंद करेंगे। समारोह को नशा मुक्त रखा गया है। 
                                  -ईशराराम विश्नोई, सरपंच दाता