भाजयुमो मण्डल कार्यकारिणी का विस्तार, मोदरान से चम्पावत बने अध्यक्ष,व जागरवाल उपाध्यक्ष।
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
जगमालसिंह राजपुरोहित
भाजयुमो मण्डल रामसीन मण्डल की बैठक मंगलवार को मोदरान राठौड़ मार्केट में आयोजीत किया गया था जिसमे महामंत्री अशोक सिंह जैतवात की अध्यक्षता में रखी गयी!
ताजा खबर यूसुफ पठान ने खरीदा 1 करोड़ का घोड़ा
महामंत्री जैतावत ने बताया कि जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान चारण के निर्देश एवं संगठन और सत्ता के शीर्ष नेतृत्व से आम राय व चर्चा के बाद भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष पद पर अभयसिंह जागरवाल मोदरान एवं डूंगरमल सुथार धाणसा को किया गया,मण्डल मंत्री महेंद्र कुमार दमामी एवं मोदरान नगर अध्यक्ष पद पर विरेंद्र प्रताप सिंह चंपावत को किया गया!नव पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जैतावत ने कहा कि युवा ही पार्टी की रीढ़ हैं इनको वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सानिध्य में कंधे से कंधा मिला कर पार्टी को मजबूत ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना हैं!
यह भी देखिये ;= दाता सरपंच ने बेटी की शादी में बाराितयों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प ; राजस्थान उदय न्यूज़
इस बैठक में नरपत कुमार,गोपाल वैष्णव समेत कई युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहें!
ताजा खबर यूसुफ पठान ने खरीदा 1 करोड़ का घोड़ा
महामंत्री जैतावत ने बताया कि जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान चारण के निर्देश एवं संगठन और सत्ता के शीर्ष नेतृत्व से आम राय व चर्चा के बाद भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष पद पर अभयसिंह जागरवाल मोदरान एवं डूंगरमल सुथार धाणसा को किया गया,मण्डल मंत्री महेंद्र कुमार दमामी एवं मोदरान नगर अध्यक्ष पद पर विरेंद्र प्रताप सिंह चंपावत को किया गया!नव पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जैतावत ने कहा कि युवा ही पार्टी की रीढ़ हैं इनको वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सानिध्य में कंधे से कंधा मिला कर पार्टी को मजबूत ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना हैं!
यह भी देखिये ;= दाता सरपंच ने बेटी की शादी में बाराितयों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प ; राजस्थान उदय न्यूज़
इस बैठक में नरपत कुमार,गोपाल वैष्णव समेत कई युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहें!