रिपोर्ट @दिनेश राणा।
इण्डिय चिन्ड्रन माध्य विद्यालय जोलियाली में गुरूवार को कक्षा 10वीं के विद्यार्थियो का विदाई समारोह हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया कक्षा 10वीं क़े बच्चो का तिलक मौली व माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया ।शाला के प्रधानाध्यापक फरसाराम पंवार ने बच्चो की परीक्षा में सकारात्मक सोच के साथ प्रश्न पत्र हल करने के बारे मे बताया।इस अवसर पर शाला सचिव श्रवणराम व अध्यापक सुरेश जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रदीप पंवार ने किया