निष्पक्षता एवं निडरता से रिपोटिंग करने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी...।
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
| सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा ग्रामपंचायत के एक युवक हितेश माली ने डीपीके न्यूज़ सवांददाता तुषार पुरोहित को गांव में आकर दिखा देना जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने धमकियां दी |
गौरतलब है कि डीपीके न्यूज़ सवांददाता ने दो दिन पूर्व रोहिड़ा ग्रामपंचायत की कार्य शैली सन्देह के घेरे में इस ख़बर पर रिपोटिंग की थी | इसी बीच हितेश माली निवासी रोहिड़ा ने धमकी भरा कॉल किया और अभद्र शब्दो का इस्तेमाल किया |
तमाम पत्रकारों ने इस घटना की घोर निंदा की एवं उचित कार्यवाही करने हेतु जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को आग्रह किया है |
यदि कठोर कार्यवाही नही होती तो कलमकारों ने रोड़ पर आने की चेतावनी भी दी है ।
डीपीके न्यूज़ सवांददाता ने रोहिड़ा थाने में 17 फरवरी को ही रिपोर्ट दर्ज करवा दी है |
जिस प्रकार यह घटना क्रम हुआ है इससे कई प्रश्न खड़े हो गए है...।
संविधान का चौथा स्तंभ आज कितना सुरक्षित है यह तस्वीर सभी के सामने है |
इस सम्बन्ध मे भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ जयपुर से राज्य के गृह मंत्री व सिरोही पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।
क्या लोकतांत्रिक देश मे यह सब उचित है अब देखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कानून किस तरह इस विषय को लेता है और क्या कानूनी कार्यवाही होती है, सबसे महत्वपूर्ण विषय है। आखिर पत्रकारों के साथ यह सब कब तक चलता रहेगा |
प्रशासन इस विषय को कितना गम्भीरता से लेता है अब ओर क्या उचित कार्यवाही करता है इस पर सभी मीडिया जगत की निगाहें रहेगी..।