मोदरान मे आशापुरी माताजी का वार्षिक मेला आज - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

शनिवार, 3 मार्च 2018

मोदरान मे आशापुरी माताजी का वार्षिक मेला आज

मोदरां माताजी का वार्षिक मेला रवीवार को, तैयारीया जोरो पर

मोदरान न्यूज
जगमाल सिंह राजपुरोहित

स्थानीय श्री आशापुरी मोहदरी  माताजी मंदिर मे रविवार को  वार्षिक मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मोड सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हर वर्ष की भांति  होली के तीसरे दिन रविवार 4 मार्च को वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के कई शहरो व राज्यों से लाखों की संख्या में दर्शनाअर्थी मंदिर मे आने की संभावना है
इसी प्रकार मेले को देखते हुए ट्रस्ट  मंडल द्वारा  व्यवस्थाओं में सुधार कर रहे हैं वही मेला स्थल पर सर्कस,  मौत का कुआं,  बड़े-बड़े झुले व दुकाने,  हाट  आदी लगने चालू हो चुके हैं ।