श्री आशापुरी माताजी का वार्षिक मेला शांतिपूर्ण संपन्न! लाखों दर्शनार्थीओ ने मां के दरबार में दर्शन किया*
मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान जालोर ।
मोदरान गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री आशापुरी महोदरी माताजी का वार्षिक मेला धूमधाम से आयोजन किया गया इस मेले में लाखों लोग दर्शन का लाभ लिया मेले में आने वाले दर्शनार्थियों सुबह से ही काफी भीड़ देखने को मिली वही आज पूरे दिन माताजी मंदिर से दर्शानार्थीयो की कतार मोदरान रेलवे स्टेशन से श्री आशापुरी माताजी मंदिर तक एक जैसी देखने को मिली आज पूरे दिन दर्शनार्थियों की कतार सडक मार्ग, रेलवे लाइन व मंदिर में देखने को मिली वही आज सुबह से आस पास के गावों से दर्शानार्थीयो ने अपने निजी वाहनों, टैक्सियों, बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बैठकर रास्ते मे लगातार माताजी के जय जयकारे के साथ राजस्थानी लोकप्रिय माताजी गीत गाते हुए महिलाए भी माताजी मंदिर पहुंच रही थी । मंदिर मे सुबह से ही लोगो का आवागमन शुरु हुआ जो देर शाम तक जारी रहा।
वही मेले को लेकर मंदिर परिचर में आज सुबह ही पुलिस प्रशासन के कई जवान व ट्रस्ट की ओर से कमेटी सदस्यो के द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था कि गई
मेले में मोदरान व आसपास के गांवों, व प्रदेश भर से लोगो ने आज श्री आशापुरी माताजी का दर्शन कर धोक लगाया
इस मौके पर आशापुरी मोहदरी माताजी ट्रस्ट के पदाधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारी मोदरान की टीम व कई वरिष्ठ सदस्य हजारों की संख्या में पुरे दिन मौजूद थे।