अणदाराम महाराज मंदिर की प्रतिष्ठा 14 को, दुल्हहन की तरह सजा मोदरान - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

शुक्रवार, 9 मार्च 2018

अणदाराम महाराज मंदिर की प्रतिष्ठा 14 को, दुल्हहन की तरह सजा मोदरान

अणदाराम महाराज मंदिर की प्रतिष्ठा 14 को, दुल्हहन की तरह सजा मोदरान



*प्रतिष्ठा महोत्ससव -----*

सोनी समाज के आराध्य देव अणदाराम महाराज के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर


मोदरान जन समय न्यूज।
जगमाल सिंह राजपुरोहित

जालोर जिले के मोदरान  में सोनी समाज द्वारा समाज के आराध्य देव अणदारामजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर, भगवान लक्ष्मी नारायण,आशापुरी माताजी , हनुमान बजरंग बली व गणपति महाराज की देव प्रतिमाओं की कल  11 से 14 मार्च तक आयोजित प्रतिस्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है।कार्यक्रम को लेकर मोदरान गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। ब्राह्ममण स्वर्णकार के अध्यक्ष रमेश सोनी पूनासा ने बताया की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नवनिर्मित मंदिर व धर्मशाला को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। गांव के समस्त प्रवेश मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार और पेपर व लाईट डेकोरेशन से सजाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर तैयार वातानुकूलित आनंद नगरी ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कार्यक्रम को लेकर समाज में खासा उत्साह बना हुआ है।

प्रतिष्ठा महोत्सव में कई आयोजन भी होंगे 

-----------------------------------------------------

शास्त्री प्रवीणकुमार त्रिवेदी शाम के आचार्यत्व में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन 11 मार्च को नवकारशी बंदोला व भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। 12 मार्च को प्रायश्चित, गणेश पूजन, पुण्याह्वाचन, मातृका पूजन,वर्धिन पूजन, ऋत्विक वरण,मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापन,ग्रह होम, धान्यादिवास, कुटीर हवन, सवेरे 9 बजे जलयात्रा, 

सांय आरती, बंदोला व रात्रि में भजन संध्या का भी आयोजन होगा। 



13 मार्च को स्थापित देव पूजन 

---------------------------------------

मूर्तिलोकपालवाहन, शान्तिक पौष्टिक होम, देव स्नपन, स्थापित देव हवन, प्रासाद वास्तु, प्रासाद स्नपन, शयनाधिवास,सांय आरती, बंदोला व रात्रि भजन संध्या का आयोजन होगा।कार्यक्रम के अंतिम दिन 14 मार्च को स्थापित देव पूजन, मूर्ति दंड ध्वजा स्थापना व शुभ मुहूर्त में 10.31 से 10.41 में प्राण प्रतिष्ठा

के बाद बलिदान, पूर्णाहुति, वसोर्धारा, महाआरती व फले चुनड़ी का आयोजन होगा।