700 ग्राम अफीम का दूध बरामद, आरोपित गिरफ्तार
मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान. रामसीन पुलिसथाना क्षेत्र के मोदरान क्षेत्र के भीमपुरा के निकट एक व्यक्ति से पुलिस ने 700 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया।
मामले में शनिवार दोपहर में थाना प्रभारी रामसीन घेवरसिंह, मोदरान चौकी प्रभारी दीपसिंह राजपुरोहित , कांस्टेबल रमेशचंद, देवेंद्र कुमार, मेहराम, मलाराम, गणपतसिंह लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए रामसीन से रवाना होकर भीमपुरा सरहद में पहुंचे। जहांं पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस जीप व जाब्ता को देख कर भागने लगा।
जिस पर इस व्यक्ति को थाना प्रभारी मय जाब्ता ने घेरा देकर पकड़ा और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विश्नोईयों का गोलिया बासडा धनजी निवासी किशनाराम पुत्र मगलाराम विश्नोई होना बताया। उसे भागने का कारण पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और गहन पूछताछ में आरोपित ने अपने पास अफीम का दूध होने की बात कही। अफीम के दूध की मात्रा 700 ग्राम है, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बरामदगी पर प्रकरण संख्या 33/18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना रामसीन में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
मोदरान मे अफीम का सुरुर अभी बरकरार
पुलिस की ओर से हाल के दिनों में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अनेक कार्रवाइयां की गई है। इनमें शराब, अफीम प्रमुख है। अधिकतर मामले सांचौर क्षेत्र और इससे आस पास के है। अभी भी लगतार कार्रवाइयों का दौर जारी है। चूंकि संाचौर गुजरात से सटा है। ऐसे में वहां पर शराब की खेप गुजरात तक पहुंचाने का प्रयास होता है और अधिकतर मौकों पर आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। वहीं पिछले साल की बात करें तो सांचौर और करड़ा थाना क्षेत्र में स्मेक का नशा भी सिर चढक़र बोला। करड़ा पुलिस ने थाना प्रभारी चैन प्रकाश के नेतृत्व में अनेक कार्रवाइयां करते हुए आरोपितों को गिरफ्त में भी लिया।
इनका कहना
मोदरान के निकट भीमपुरा सरहद में एक संदिग्ध को पूछताछ के बाद उसके पास से अफीम का दूध बरामद हुआ है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
- घेवरसिंह, थाना प्रभारी, रामसीन