मदरसे मे समाजसेवी ने कम्प्यूटर सेट भेट किया - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

रविवार, 11 मार्च 2018

मदरसे मे समाजसेवी ने कम्प्यूटर सेट भेट किया

समाजसेवी शेख ने दिया कम्प्यूटर सेट

मोदरान न्यूज

जगमाल सिंह राजपुरोहित

समाजसेवी आशीष साबिर शेख ने तवाव राजकीय पंजिकृत मदरसा में कम्प्यूटर सेट भेट किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार  तवाव स्थित मदरसे में अभी तक राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा कम्प्यूटर नही दिया गया था।
अब इससे कार्यालय कामकाज के अलावा विद्यार्थियों को कम्प्यूटर  सीखने को मिलेगा।
इस अवसर पर वली खान,उसमान खान,पन्नेंखान ,रूपेखान,गनी खान ने खुशी जाहिर की है।

मोदरान जालोर