मोदरान : रंगों का पर्व होली बड़ी धूमधाम से मनाया
मार्च 2, 2018
जगमाल सिंह राजपुरोहित
। मोदरान सहित जालोर जिले में रंगों का त्यौहार होली शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
जालोर जिले के विभिन्न हिस्सों में लोग होली के रंगों में रंगे रहे।
इस दौरान मोदरान के आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर और भीनमाल के सुंधा माताजी मंदिर में दर्शनाअर्थीयो सहित पर्यटकों ने भी होली के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और गुलाल और अन्य रंग लगाकर होली खेली। ईसी प्रकार देश भर मे हिंदू त्योहार होली हर्षौल्लास के साथ मनाया गया मोदरान सहीत नज़दीक धानसा, सैरणा, बासडाधनजी खेडा बोरटा व भीमपुरा गाँव मे होली का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया पंडितो ने पुजा अर्चना कर ढोल डीजे व नाचने गाते हुए शाम को समयानुसार हवन मे आहुति के साथ अग्निप्रज्वलित कर होलिका दहन की शुरुआत की वही ग्रामीणों ने भक्त प्रहलाद से समस्त प्रदेश के साथ देश भर मे शांति व भाईसारे के साथ सबको खुशहाली की कामना की
इस मौके पर सरपंच सहीत गाव के मुख्य कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
इस मौके लोगों ने एक दूसरे के रंग लगाया और मिठाई खिलाकर होली का पर्व मनाया।
इस अवसर पर हमेशा की तरह कई सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से होली का आयोजन किेया। जालोर जिले सहीत राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी होली का पर्व विभिन्न कार्यक्रमों एवं उल्लास के साथ मनाया गया।