होली पर राजपुरोहित युवा मंडल का पहला कार्यक्रम आयोजीत।
मुम्बई से जगमालसिंह राजपुरोहित
राजपुरोहित युवा मंडल मुम्बई की ओर से पहली बार होली गैर नृत्य का आयोजन किया वही तीसरा भोईवाड़ा चांदी गली में होलिका दहन की पूजा करते हुए समाजसेवी भाजपा नेता मांगीलाल जी सांकरणा अम्बे माताजी मंदिर के पुजारी ने होलीका दहन किया गया।
वही होली के पर्व को लेकर पांजरापोल माधवबाग मे होली गैर नृत्य करते हुए युवाओं ने सबका मन मोह लिया ।
होली पर राजपुरोहित युवा मंडल का पहला स्नेह मिलन कार्यक्रम आज आयोजन किया जिसमे केबिनेट मंत्री राज के पुरोहित, नगर सेवक आकाश पुरोहित, मांगीलाल,विजयराज, सहित हजारों समाज बंधुओं व महिलाओ ने भाग लिया ।