मोदरान मे कंरट लगने से युवक की मौत
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
28/2/2018
स्थानीय श्री आशापुरी माताजी से मोदरान गांव जाने वाले मार्ग पर बुधवार को अल सुबह एक युवक की कंरट लगने से मौत होने की जानकारी मिली है
पुलिस चौकी प्रभारी दिपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मोदरान गांव मे पुराने पशु चिकित्सालय के पास मैन रोड पर लगे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे खरगा राम उर्फ गोपा 35 वर्ष पुत्र भोटाराम सरगरा निवासी बोरटा हाल मोदरान की सुबह चार बजे शौच के लिए घर से बाहर निकला था जहा पर ट्रांसफार्मर के पास होकर गुजर रहा था तो करंट लगने से मौत हो गई है पुलिस को मुत्तक के मामा मांगीलाल बाबराजी सरगरा ने रिपोर्ट दिया
वही पुलिस ने मुत्तक का भीनमाल मे पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो को सुपुर्द किया।