हेमनगर में स्वच्छंद विचरण करते हिरण # - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

हेमनगर में स्वच्छंद विचरण करते हिरण #

हेमनगर में हिरण बिना डर के विचरण करते है l वन्यजीव प्रेमी सुभाष व धर्माराम प्रतिदिन हिरणों को दाना खिलाते है l हर घायल व बीमार हिरण को रेस्क्यू सेन्टर ले जाने में उपाध्यक्ष बालाराम बैनिवाल का योगदान प्रशंसनीय है l हेमनगर में अति सुरक्षा के कारण हिरणों की संख्या बहुतायत है l
पक्षियों के लिए पानी के परिडें लगाए#
गर्मियों के मौसम के अनुरूप पक्षियों की दशा दयनीय है l इन मूक पक्षियों का कष्ट देख उपाध्यक्ष बालाराम से प्रेरित होकर हेमनगर निवासी जीवप्रेमी सुभाष ढाका ने छायादार वृक्षों के नीचे पानी के परिडें लगाए l
जीव रक्षा महापुण्य है l
जीव रक्षकों पर गर्व है  आप इन मूक प्राणियों के लिए जो कर रहे हो ये कार्य सराहनीय है l
आपसे प्रेरित होकर पर्यावरण व जीवों के प्रति जागरुक हूँ l पर्यावरण सरक्षंण का प्रयास कर रहे हैl
歷Save animals
Save trees