विद्यार्थियों को दी विदाई
चौरा स्थित आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व.लादूराम बिश्नोई की ११ वीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन विधायक सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान 10 वीं व 12 वीं बोर्ड कक्षाओं के छात्र- छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की शुल्क भामाशाह बीरबल मालाराम साहू ने वहन की।
इस दौरान बोर्ड कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह भी आयोजित हुआ। उक्त राशि छात्रों विधायक बिश्नोई हाथों से छात्रों को प्रदान की गई। इस दौरान विधायक बिश्नोई ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सदकार्य में दिया गया दान परिवार की प्रगति सफलता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रवासियों द्वारा आगे जरूरतमंद बच्चों की सहायता कर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिये। समाजसेवी बीरबल बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा, संस्कार समाज की पहली आवश्यकता है। उन्होंने सदकार्यो के लिये युवाओ से आगे आने की बात कही। वहीं बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात कही। प्रधानाध्यापक सुखराम साहू ने कहा कि बच्चों की हौसला अफजाई के लिये समाजसेवी लोगो द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के दानदाताओ का विद्यालय परिवार की ओर से आभार जताया। इस दौरान श्रवण बिश्नोई, रतन देवासी, भंवरसिंह सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग मौजूद थे।