मोदरान स्टेशन आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित,मूलभूत सुविधाये में इज़ाफ़ा की हो रही है मांग - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

मोदरान स्टेशन आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित,मूलभूत सुविधाये में इज़ाफ़ा की हो रही है मांग

जोधपुर मंडल का मोदरान स्टेशन आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित,मूलभूत सुविधाये में इज़ाफ़ा की हो रही है मांग

मोदरान जालोर 
विक्रम सिंह राजपुरोहित

उत्तर पंछिम रेलवे के जोधपुर मंडल का मोदरान स्टेशन रेलवे की कैटेगरी NSG 5 के अंर्तगत आता है इस स्टेशन की वार्षिक आय 1 करोड से 10 करोड के बीच है  फिर भी कई सुविधायो से आज भी वंचित है।प्लेटफार्म नंबर 1,2 की लंबाई कम होने से महिला व दिव्यांग यात्रियो को ट्रेन में चढने उतरने में बहुत परेशानी हो रही पिछले 10 सालों से अभी तक प्लेटफार्म की लंबाई नही बढ़ाई जा रही है,PRS होने के बाद भी 5 साल से वाणिज्य बाबू नही और prs का समय 4 घंटे ही है prs का समय नही बढ़ाया जा रहा है जालोर भीनमाल के बाद मोदरान की इस खंड में एर्निंग बहुत अच्छी है फिर भी बुकिंग क्लर्क नही ,प्लेटफार्म नंबर 1औऱ 2 पर कोई भी संकेतक बोर्ड़ व कोच पोज़िशन डिस्प्ले बोर्ड़ भी नहीं है यात्रियो को अपना कोच ढूढने में बहुत परेशानी होती है।साथ ही प्लेटफार्म के टीनशेड के अंदर बिजली व पंखे की भी व्यवस्था नही यात्री गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है ,प्लेटफॉर्म पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी नहीं और टाइम डिस्प्ले बोर्ड़ भी नही प्लेटफार्म 1पर बैठने के लिए कुर्सी भी नही और प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 पर पीने का पानी भी नहीं और बैठने के लिए कुर्सी भी नही इस स्टेशन के नज़दीक में बहुत बड़े बड़े धार्मिक स्थल होने के कारण हमेशा यात्रियो का आवागमन रहता है फिर भी रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं में इज़ाफ़ा नही कर रहा है।इस समस्या को लेकर माँ आशापुरी माताजी ट्रस्ट मोदरा, मोदरान रेलवे संघर्ष समिति और ग्रामीणों ने कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों DRM jodhpur व GM जयपुर महोदय को अवगत करवाया फिर भी मूलभूत सुविधाये में इज़ाफ़ा नही हो रहा है।