गोलासन में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया धुमधाम से
सांचौर न्यूज।
अनील राजपुरोहित
स्वयंभू प्राकट्य गोलासन बालाजी के नाम
उपखंड मुख्यालय सांचौर के दक्षिण दिशा गोलासन में विराजमान स्वयंभू प्राकट्य हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर वि.स 2075 चैत्र सुदी 14 दिनांक 30मार्च शुक्रवार को शाम परम पूज्य गौ ऋषि दत्तशरणानदं जी महाराज, परम पूज्य संतोष पुरी जी महाराज एवं परम पूज्य नेमिनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य मे भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ
जिसमें में प्रसिद्ध बाल आकाशवाणी बाल कलाकार अनिल नागौरी एवं सुभाष पंडित सांचोर अपनी प्रस्तुति दि
प्रात काल मे संतो के सानिध्य व पंडितो द्वारा हनुमान जी का षोडशोपचार पूजन रुद्राभिषेक एवं सुंदरकांड का आयोजन हुआ
समस्त हनुमान भक्त गण एवं श्री हनुमान मंदिर सेवा संस्थान द्वारा
551 किलो चूरमे का रोट बनाकर हनुमान जी को भोग लगाया गया
समस्त कार्यक्रम का आयोजन हनुमान भक्त गण एवं श्री हनुमान मंदिर सेवा संस्थान द्वारा किया गया।