अभिनव राजस्थान की ब्लॉक स्तरिय बैठक आयोजित - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

रविवार, 1 अप्रैल 2018

अभिनव राजस्थान की ब्लॉक स्तरिय बैठक आयोजित

अभिनव राजस्थान की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

मोदरान  न्यूज
@भरत राजपुरोहित

माली समाज भवन भीनमाल में अभिनव राजस्थान की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता  अभिनव राजस्थान के संयोजक डॉ अशोक चौधरी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए  डॉ चौधरी ने कहा कि राजस्थान में राजनीतिक और प्रशासनिक सिस्टम पूरी तरह से सड़ चूका है इसमें अब सुधार की कोई गुंजाइस नहीं है। इसीलिए अभिनव राजस्थान लोकनीति रूपी नयी व्यवस्था का रोडमेप एक बुकलेट के माध्यम से जनता के सामने रखने की कोशिश की गई है । बैठक में राणसिंह दहियावत, विक्रमसिंह कोमता, वकील जितेन्द्रसिंह मोदरान, गजेंद्रसिंह निम्बावास, डॉ बुधाराम विश्नोई सांचोर, सुरेन्द्र चौधरी जोधपुर, नरपतसिंह भादरणा, भवानीसिंह बागोड़ा, गंगारसिह सुराणा समेत कही कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।।