नेतरा के मनोहर राजपुरोहित के गुमशुदा की तलाश के लिए केन्द्र, राज्य सरकार सहीत प्रशासन से गुहार । - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

नेतरा के मनोहर राजपुरोहित के गुमशुदा की तलाश के लिए केन्द्र, राज्य सरकार सहीत प्रशासन से गुहार ।

नेतरा के मनोहर राजपुरोहित के  गुमशुदा की तलाश के लिए केन्द्र, राज्य सरकार सहीत प्रशासन से गुहार ।

मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित

सोलह माह से गुमशुदा बालक की तलाश के लिए राजपुरोहित समाज सहीत मिडीया व राज्य व केन्द्र सरकार से अपील करते हुए बताया कि मनोहर सिंह पुत्र प्रकाश सिंह जी राजपुरोहित उम्र 16 वर्ष निवासी नेतरा जिला पाली 23नवम्बर 2016 से घर से फालना मे कोचीग क्लास मे पढने के लिए गया जो आज तक घर नही आने व प्रशासन ने ऐसे समय में आज 16 माह बाद भी बच्चा नही मिलने पर मनोहर सिंह के माता पिता ने सोसशियल मिडीया व प्रशासन व केन्द्र सरकार से मदद की गुहार किया है
वही राजपुरोहित समाज सहीत सभी 36 कॉम से मदद की गुहार किया है।