महिलाओं की शादी की फोटो के साथ होता था ये अश्लील काम, करीब 40,000 महिलाओं की… - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

महिलाओं की शादी की फोटो के साथ होता था ये अश्लील काम, करीब 40,000 महिलाओं की…

 महिलाओं की शादी की फोटो के साथ होता था ये अश्लील काम, करीब 40,000 महिलाओं की…




महिलाओं की शादी की फोटो के साथ होता था ये अश्लील काम, करीब 40,000 महिलाओं की…


Posted By: jj modran on: 
April 04, 2018In: अपराध

शादी-ब्याह में फोटो खिंचवाना अब सुरक्षित नहीं रहा है। केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोझिकोड के वडाकारा में स्थित एक वेडिंग फोटो स्टूडियो पर कथित रूप से शादी-ब्याह के दौरान खींची गई महिलाओं की फोटो को इंटरनेट पर अश्लील काम के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सदायम शूट एंड एडिट नाम के फोटो स्टूडियो के द्वारा शादी-ब्याह की फोटोग्राफी की जाती थी। इसके बाद शादी के दौरान खींची गई महिलाओं की फोटो के साथ छेड़छाड़ करके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपलोड की जाती थी।

पुलिस को स्टूडियो की तलाशी के दौरान कुछ कागजात मिले हैं, जिसके बाद स्टूडियो को सील कर दिया गया है और स्टूडियो के मालिक दिनेशन और सथीशन को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ में तीसरे आरोपी बीबेश की खोज की जा रही है।

केरल राज्य महिला आयोग ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस से जांच करने की सिफारिश की है। विधानसभा में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि स्टूडियो के पास 40,000 महिलाओं के तस्वीरे सेव हैं। साथ ही स्टूडियो को वेडिंग शूट में लोकप्रिय माना जाता है।