जेल में सलमान का ‘दबंग’ स्टाइल, सरकारी दावे पर सवाल उठा रही है तस्वीर - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

जेल में सलमान का ‘दबंग’ स्टाइल, सरकारी दावे पर सवाल उठा रही है तस्वीर

जेल में सलमान का ‘दबंग’ स्टाइल, सरकारी दावे पर सवाल उठा रही है तस्वीर


Posted By: JJMODRAN on: April 05, 2018In:देश


जयपुर : काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई है। इस बीच जोधपुर जेल से एक तस्वीर समाने आई है, जो कई सवाल खड़े कर रही है। इस तस्वीर में सलमान खान पुलिस के सामने दबंग स्टाइल में बॉस की तरह ऐसे बैठे दिख रहे हैं। यह तस्वीर सरकारी दावे पर भी सवाल उठाती दिख रही है।


वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को किसी तरह की खास सुविधा नहीं दी जाएगी। इस बारे में जोधपुर आईजी विक्रम सिंह ने कहा है कि सलमान खान को वहीं खाना दिया जाएगा, जो सभी कैदियों को दिया जाता है। सलमान खान की बाथरूम को लेकर की गई पहले की शिकायत को याद करते हुए डीआईजी ने कहा कि यह हाई क्वॉलिटी वार्ड है और बाथरूप अच्छी क्वालिटी के हैं। लेकिन इस तस्वीर के सामने आने के बाद कहानी असलियत कुछ और ही दिखाई दे रही है।

तस्वीर में सलमान खान को कुछ पुलिसवालों से घिरे बैठे दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जोधपुर की एक अदालत ने गुरुवार को अभिनेता सलमान खान को वर्ष 1998 के काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया है, जबकि इस मामले के चार अन्य आरोपी बॉलीवुड सितारों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया गया है। इस मामले की सुनवाई पिछले 19 सालों से चल रही थी और यहां कि अदालत ने 28 मार्च को अंतिम बस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने सलमान खान को फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कांकणी गांव के भगोदा की धाणी में दो काले हिरणों को मारने का दोषी पाया है।.