मोदरान मे सीएलजी की बैठक आयोजित -
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान न्यूज ।
मोदरान नगर के पुलिस चौकी में शुक्रवार को रामसीन थाना अधिकारी घेवरसिंह
जटिया ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली।
बैठक के दौरान बताया कि एससी एसटी
कानून में ऐसा कोई गलत संशोधन नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने एससी
एसटी अधिनियम मे संशोधन करते हुए जो फैसला दिया है वो कोई गलत फैसला नहीं
है बल्कि इसमे यह संशोधन किया गया है
कि कोई सरकारी कर्मचारी के विरूद्ध
मुकदमा दायर करवाता है तो उसकी पहले जांच होगी उसके बाद ही मुकदमा दर्ज
किया जायेगा।
आगामी 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयन्ती को शांतिपूर्वक
मनाया जाये न की उत्पात मचाया जाये।
जो असामाजिक तत्व अगर उत्पात मचाते
हुए पाए गए तो उनको गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गत दो अप्रैल को
भारत बंद के दौरान निकाली गई रैली में पढे लिखे व जानकार लोगों के द्वारा जिस
प्रकार रैली के दौरान आम लोगो के साथ गलत व्यवहार किया गया है ऐसा न किया
जाये। ऐसा किया जाने पर 11 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
गया उसमें एक विद्यालय का प्रिंसिपल भी शामिल है जब पढ़े हुए लोग ऐसा काम करने लगेंगे तो
अनपढ व पढे लिखे लोगो का अंतर क्या होगा।
अनपढ लोगो को नियमो की जानकारी
नहीं होता है।
जटिया ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि जो अनपढ़ लोग हैं उनको भी नियमो
के बारे मे समझाया जाए और शांति बनाए रखना का कहा जाये। इस मामले को
लेकर मोदरान गांव सहीत सेरणा, बोरटा, भीमपुरा, खेड़ा, बासड़ाधनजी, धानसा आदी
सभी ग्रामवासियों को इसके बारे में समझाया।
आसूराम देवासी सरपंच बोरटा ने
मीटिंग के दौरान बताया कि एससी एसटी के कुछ लोग पैसो के चक्कर में झूठा
मुकदमा दर्ज करवा देते हैं। अब नियमो के संशोधन होने से ऐसा नहीं होगा।
इस मौके पर मोदरान चौकी प्रभारी चुन्नीलाल देसाई,
छैलसिंह आशापुरी ट्रस्ट
कोषाध्यक्ष, भारताराम देवासी, मोदरान पुर्व सरपंच भवरसिंह सोढा, हुकम सिंह राठौड़ धानसा,
नसीरखांन बासडाधनजी, दशरथ सिंह जैतावत सेरणा, मोडसिंह सेरना, रूपसिंह
राठौड़ मोदरान, दुदाराम दमामी पूर्व सब इंस्पेक्टर पुलिस, हुकम सिंह
धानसा, देवेंद्रसिंह जैतावत सेरणा, पहाडसिंह सोढा समेत कई जन मौजूद थे।।