धानसा गांव मे कृषि कार्य करते समय थ्रेशर मशीन मे चपेट मे आ जाने से युवक की मौत - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

धानसा गांव मे कृषि कार्य करते समय थ्रेशर मशीन मे चपेट मे आ जाने से युवक की मौत

धानसा गांव मे कृषि कार्य करते समय थ्रेशर मशीन मे चपेट मे आ जाने से युवक की मौत

मोदरान (जालोर)
जगमालसिंह राजपुरोहित 

रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी क्षेत्र के धानसा मे सोमवार को शाम को कृषि कार्य करते एक युवक की थ्रेशर के फैन बेल्ट की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई
मोदरान पुलिस चौकी प्रभारी चुना राम देसाई ने बताया कि कल शाम धानसा निवासी चम्पाराम मेघवाल (21)पुत्र पेठाराम  के गरदन के पास  थ्रेशर के फैन बेल्ट मेलग  जाने से मौत हो गई
बताया जा रहा है चम्पालाल मेघवाल  अचानक अनाज के बंडल के साथ  खेत पर थ्रेशर पर कार्य करते समय फैन बेल्ट गरदन के पास लगने ही मौत हो गई थी 
जिसके शव को  मोदरान के आदर्श  प्राथमिक चिकीत्सालस लाया गया
पुलिस ने घटना का मौका मुआवना करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।.