https://youtu.be/IHOtRHbzxpo
*नेकुआ हनुमाजी मंदिर मे संतों का हुआ भव्य स्वागत*
मोदरान से
जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
गायत्री आश्रम सांथु के संत श्री ब्रम्हचार्य विष्णु स्वरुप जी महाराज व आसोतरा के ब्रहम सावित्री पीठाधीश्वर संत श्री तुलछारामजी महाराज का सुमेरपुर के पास स्थित पालडी जोड फोर लाईन हाइवे पर बने श्री हनुमानजी मंदिर की पहली वर्षगांठ पर ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया गया
ईस अवसर पर पालडी जोड नेकुआ हनुमानजी मंदिर की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मंदिर मे ध्वजा चढाई गई वही रात्री जागरण, सुंदरकांड, भजन संध्या, महाआरती व प्रसादी का वितरण किया गया
इस अवसर पर महिलाओ के साथ बाल गौपाल और श्रद्धालु मौजूद थे वही
कार्यक्रम मे पुर्व प्रधान हरीशंकर मेवाडा, सुमेरपुर-शिवंगज प्रधान जीवाराम आर्य, दानदाता नोपसिंह वेराम पुरा, कानाराम सुधार, मोडसिंह, गंगपालसिंह, मुक्कनसिंह, सुरेशकुमार, नोपाराम, बाबुलाल, मनोहर सिंह, मोहनसिंह, राधेश्याम, व मंछाराम कुम्हार मौजुद थे।