केरू -राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद परियोजना के तहत केरु ब्लॉक के केरु क्लस्टर में बुधवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राजीव गांधी नगर थाना महिला कॉन्स्टेबल प्रभारी मीरा की उपस्थिति में महिला सदस्य को सुरक्षा सखी के पद पर नियुक्त किया गया। प्रभारी कलस्टर प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा महिला सुरक्षा सखी को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से महिला सुरक्षा की योजनाओं को आरंभ की जाने की घोषणा की गई इसके अंतर्गत केरु ब्लॉक की विभिन्न थानों में महिला सुरक्षा सखी के रूप में नियुक्ति दिलवाई। इसमें बेरु ग्राम पंचायत से गीता विश्नोई , बेबी मेघवाल, ओमादेवी, केरु से मंजू मेघवाल पोपावास ग्राम पंचायत से शारदा देवी महादेव नगर ग्राम पंचायत से सोमता देवी घंटियाला ग्राम पंचायत से भावना सालोड़ी ग्राम पंचायत से संगीता विश्नोई समूह की महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपना आवेदन पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में जमा करवा कर अपनी नियुक्ति ग्रहण की इस दौरान कलस्टर प्रभारी अमन कुमार एव भल्लाराम भंवरिया उपस्थित रहे।
बुधवार, 1 जून 2022
राजीविका की महिलाओं को मिली महिला सुरक्षा सखी पद की नियुक्ति
न्यूज़ रिपोर्टर
पत्रकारों के लिए अवसर अनंत है। किंतु साथ ही साथ किसी भी पत्रकार का कार्य अधिक चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि नया विश्व, इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है कि ‘‘कलम (और कैमरा) तलवार से कहीं अधिक प्रभावशाली है।’’ अब घटनाओं की मात्र साधारण रिपोर्ट देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि रिपोर्टिंग में अधिक विशेषज्ञता और व्यावसायिकता होना आवश्यक है। यही कारण है कि पत्रकार समाचारपत्रों एवं आवधिक पत्र-पत्रिकाओं के लिए राजनीति शास्त्र, वित्त एवं अर्थशास्त्र, जाचं, संस्कृति एवं खेल जैसे विविध क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करते हैं।