मोदरान के महादेव मंदिर में भामाशाहों का हुआ भव्य स्वागत
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान।
मोदरान। जालोर जिले के मोदरान गांव में स्थित श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर में विकास कार्य करने व महाशिवरात्रि पर चढ़ावा लेने वाले भामाशाह परिवार का मंदिर ट्रस्ट द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
जानकारी के अनुसार मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष बलवंत सिंह सोढा राजपुरोहित ने बताया कि हमारे गांव में स्थित प्राचीन मंदिर में रंगरोगन,अन्य विकासकार्य करने व महाशिवरात्रि महोत्सव पर पहली बार चढ़ावों में भागीदारी लेने वाले भामाशाह श्रीमान घेवरचंद सुपुत्र धुकाजी सोढा राजपुरोहित, मांगीलाल सुपुत्र केसाजी सोढा राजपुरोहित, भवजी सुपुत्र तगाजी राजपुरोहित, वागसिंह सुपुत्र धुकाजी सोढा राजपुरोहित, भवरसिंह सुपुत्र जयसिंह राजपुरोहित, बलवंतसिंह, प्रेमसिंह सुपुत्र लादुसिंह सोढा राजपुरोहित, चम्पालाल सुपुत्र लकमाजी राजपुरोहित, भबुतजी सुपुत्र देवाजी राजपुरोहित, गुमानसिंह सुपुत्र छोगजी राजपुरोहित, पुखराज सुपुत्र मांगीलाल राजपुरोहित, जालमसिंह सुपुत्र मोहब्बत सिंह राठौड़, रामसिंह सुपुत्र मोहब्बत सिंह राठौड़, वरदाराम सुपुत्र कलाजी प्रजापत, तगाराम , लाखाराम सुपुत्र चमनाजी प्रजापत, चुनाराम सुपुत्र भुराजी प्रजापत, रघुनाथ जानी विश्नोई, जोगसिंह सुपुत्र हडमत सिंह राठौड़,
भमरसिंह सुपुत्र प्रतापजी राजपुरोहित, दशरथ सिंह सुपुत्र अर्जुन सिंह राजपुरोहित, भीमसिंह सुपुत्र पुनमाजी राजपुरोहित, बाबुलाल सुपुत्र सरेमलजी जैन ,भुरजी सुपुत्र गलाजी सोढा राजपुरोहित आदि सभी परिवारों का माला व साफा पहनाकर ट्रस्ट व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल द्वारा किए गये विकास कार्यों सराहना कर प्रसंशा व्यक्त किया गया।