जोलियाली ग्राम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

रविवार, 28 अगस्त 2022

जोलियाली ग्राम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ

जोलियाली गांव के राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य गणपत जी पंवार के सानिध्य में गांव के युवा खिलाड़ियों द्वारा कब्बडी, टेनिस क्रिकेट, वॉलीबॉल के खेल में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मां सरस्वती के वंदना के साथ जोलियाली सरपंच प्रतिनिधि पांचाराम विश्नोई ने खेल का उदघाटन किया ।

कब्बड़ी में तीन टीम ने भाग लिया, विजेता टीम के कप्तान दिनेश राणा ने बताया कि टीम ने 34-23 के प्वाइंट से 11 प्वाइंट से विजीय हुई, जिसमे सुपर रेडर मुकेश राणा व डीपेंसर पुखराज राणा, मुकेश मेहरा, वीरेंद्र, सुनील विश्नोई,राकेश विश्नोई ने टीम में अहम योगदान दे जीत दिलाई। साथ ही क्रिकेट व वॉलीबाल का भी अभ्यास मैच किए गए। गांव के सरपंच पांचाराम जी, पंचायत समिति सदस्य रामप्रताप जी, पूर्व सरपंच सुंडाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य  गणपत पंवार, पीटीआई विमला , परदीप पंवार समस्त स्कूल स्टाफ एवम गांव के वरिष्ठ नागरिक एवम ग्रामीणों उपस्थित हुए