जोलियाली गांव के राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य गणपत जी पंवार के सानिध्य में गांव के युवा खिलाड़ियों द्वारा कब्बडी, टेनिस क्रिकेट, वॉलीबॉल के खेल में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मां सरस्वती के वंदना के साथ जोलियाली सरपंच प्रतिनिधि पांचाराम विश्नोई ने खेल का उदघाटन किया ।
कब्बड़ी में तीन टीम ने भाग लिया, विजेता टीम के कप्तान दिनेश राणा ने बताया कि टीम ने 34-23 के प्वाइंट से 11 प्वाइंट से विजीय हुई, जिसमे सुपर रेडर मुकेश राणा व डीपेंसर पुखराज राणा, मुकेश मेहरा, वीरेंद्र, सुनील विश्नोई,राकेश विश्नोई ने टीम में अहम योगदान दे जीत दिलाई। साथ ही क्रिकेट व वॉलीबाल का भी अभ्यास मैच किए गए। गांव के सरपंच पांचाराम जी, पंचायत समिति सदस्य रामप्रताप जी, पूर्व सरपंच सुंडाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य गणपत पंवार, पीटीआई विमला , परदीप पंवार समस्त स्कूल स्टाफ एवम गांव के वरिष्ठ नागरिक एवम ग्रामीणों उपस्थित हुए
रविवार, 28 अगस्त 2022
Home
Unlabelled
जोलियाली ग्राम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ
जोलियाली ग्राम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ
न्यूज़ रिपोर्टर
पत्रकारों के लिए अवसर अनंत है। किंतु साथ ही साथ किसी भी पत्रकार का कार्य अधिक चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि नया विश्व, इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है कि ‘‘कलम (और कैमरा) तलवार से कहीं अधिक प्रभावशाली है।’’ अब घटनाओं की मात्र साधारण रिपोर्ट देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि रिपोर्टिंग में अधिक विशेषज्ञता और व्यावसायिकता होना आवश्यक है। यही कारण है कि पत्रकार समाचारपत्रों एवं आवधिक पत्र-पत्रिकाओं के लिए राजनीति शास्त्र, वित्त एवं अर्थशास्त्र, जाचं, संस्कृति एवं खेल जैसे विविध क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करते हैं।