आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जोलियाली में आयुष्मान भवन: के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन
किया गया जिसमें औषधालय चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गायत्री द्वारा श्वास रोग, त्वक विकार, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, वर्गीय साहेब आदि के संप्रदाय का उपचार किया गया। साथ ही बीपी,शुगर, एचबी आदि की जांच की गई, जिसमें मॉल में योगाभ्यास किया गया, श्रवण सिंह, रंजू देवी, योगाभ्यास, नर्स श्रीमती, ज्योति, नाथ एनसीडी फर्म, आशा सहयोगिनी नामांकन, ओम कंवर एनसीडी सर्वेक्षण का कार्य और प्रहलाद सिंह, दिनेश राणा, हीरा राम द्वारा योजना व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया एलमेले में स्वास्थ्य लाभ मुख्य अतिथि जोलियाली सरपंच सारा श्रीमती दाखू देवी, सरपंच पति श्रीमान पांचराम जी, समाज सेवी श्री अमर सिंह जी वह अन्य जन प्रतिनिधि ने विद्वानों की व लगभग 140 ग्राम निवासियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त लिया।
बुधवार, 27 सितंबर 2023
Home
Unlabelled
आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जोलियाली में आयुष्मान भवन: के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन
आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जोलियाली में आयुष्मान भवन: के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन
न्यूज़ रिपोर्टर
पत्रकारों के लिए अवसर अनंत है। किंतु साथ ही साथ किसी भी पत्रकार का कार्य अधिक चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि नया विश्व, इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है कि ‘‘कलम (और कैमरा) तलवार से कहीं अधिक प्रभावशाली है।’’ अब घटनाओं की मात्र साधारण रिपोर्ट देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि रिपोर्टिंग में अधिक विशेषज्ञता और व्यावसायिकता होना आवश्यक है। यही कारण है कि पत्रकार समाचारपत्रों एवं आवधिक पत्र-पत्रिकाओं के लिए राजनीति शास्त्र, वित्त एवं अर्थशास्त्र, जाचं, संस्कृति एवं खेल जैसे विविध क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करते हैं।