अज्ञात युवकों द्वारा हथियार दिखाकर हाईवे पर विटारा ब्रीजा कार लूटने वाले 03 मुलजिमानों को गिरफतार कर लुट की कार व प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

गुरुवार, 15 मार्च 2018

अज्ञात युवकों द्वारा हथियार दिखाकर हाईवे पर विटारा ब्रीजा कार लूटने वाले 03 मुलजिमानों को गिरफतार कर लुट की कार व प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद

पाली जिला पुलिस अधीक्षक पाली दीपक भार्गव अताउर्रहमान अति. पुलिस अधीक्षक बाली व  अमरसिंह चंपावत वृताधिकारी वृत सुमेरपुर के निर्देशानुसार मन् सुमेरसिंह राठौड* नि. पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर द्वारा मुखबीर तंत्र से खुफीया आसूचना संग्रहित कर दिनांक 13.मार्च की सुबह में हथियार दिखाकर अज्ञात मुलजिमानों द्वारा सरहद नेतरा पर प्रार्थी गुलाम भाई मोमीन से लूटी हुई विटारा ब्रीजा कार के संबध में पुलिस थाना सुमेरपुर पर पंजीबद्व प्रकरण संख्या 119 दिनांक 13.03.2018 धारा 392 भादस पुलिस थाना सुमेरपुर में मन् सुमेरसिंह निपु थानाधिकारी द्वारा सजगता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने मुखबीर तंत्र की सहायता से प्रकरण में कुल 03 मुलजिमान 01. सुरेश उर्फ पिंटू बिश्नोई निवासी माण्डावास थाना रोहट 02. श्रीराम बिश्नोई निवासी डोली थाना कल्याणपुर बाडमेर 03 रामनिवास बिश्नोई निवासी जाजीवाल धोरा थाना बनाड जोधपुर को दिनांक 15.03.2018 को बापर्दा गिरफतार किया जाकर लूटी हुई विटारा ब्रीजा कार बरामद की गई। प्रकरण में  प्रयुक्त देशी कट्टा मुलजिम सुरेश उर्फ पिंटू से बरामद किया गया। प्रकरण में चौथे अभियुक्त धनाराम बिश्नोई निवासी सांवलता थाना रोहट पाली को नामजद कर उसकी तलाश  की जा रही है। मन् थानाधिकारी द्वारा लूट की संगीन वारदात का 24 घंटों में शीघ्रता से राजफाश कर आरोपीयों को गिरफतार कर लुटी हुई कार बरामद कर सफलता प्राप्त कर पाली पुलिस को गौरवान्वित किया है। मुलजिमान सुरेश उर्फ पिंटू बिश्नोई ,श्रीराम बिश्नोई के विरूद्व लूट सहित करीबन डेढ दर्जन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व है। 
प्रकरण की सफलता में निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारीयों का रहा योगदान :-
कार्यवाही में अग्रणी भूमिका आसूचना संग्रहण व मुलजिमान गिरफतारी, कार व हथियार बरामदगी :- श्री सुमेरसिंह राठौड निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर 02. श्री नरेश कुमार चालक कानि 1245 पुलिस थाना सुमेरपुर।
सीसीटीवी फुटेज चैकिंग टीम :- श्री चूनाराम हैड कानि 355, श्री भंवरलाल कानि 1364, श्री मुकेश कुमार कानि 1330,श्री रूपसिंह कानि 1237
साईबर एक्सपर्ट :- श्री मंगनाराम कानि 657 साईबर एक्सपर्ट साईबर सैल पाली
अनुसंधानिक सहयोग :- श्री उम्मेदसिंह कानि.596 पुलिस थाना सुमेरपुर
मोबाईल लोकेशन उपलब्ध करवाना :- श्री ओमाराम कानि डीसीआरबी पाली
ईमदाद जाब्ता पुलिस थाना रोहट व कमिश्नरेट जोधपुर :- श्री पृथ्वीसिंह कानि 1536, श्री गफफार खान कानि 633 एवं जोधपुर कमिश्नरेट का जाब्ता।