मोदरान मे सांधु संतो का संत सम्मान समारोह आयोजित - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

मंगलवार, 13 मार्च 2018

मोदरान मे सांधु संतो का संत सम्मान समारोह आयोजित

मोदरान मे सांधु संतो का संत सम्मान  किया

मोदरान से
जगमाल सिंह राजपुरोहित

श्री  ब्राह्मण स्वर्णकार सोनी समाज के तत्वाधान मे आयोजित हो रही गुरुवर अंणदाराम जी महाराज  के नव निर्मीत मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन आज सोमवार को रात्री नृत्य व रंगारग झांकी के साथ  भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया वही  मंगलवार को दोपहर सांधु संतो का स्वागत किया गया ईस इवसर साधु संतों ने अपने विचार प्रकट कर प्रवचन  दिये और वहा  पर उपस्थित समाज बंधुओं व ग्रामीणों को आशिर्वाद दिया । वही आज शाम को चढावा लाभार्थीयो का सम्मान किया गया । वही बुधवार को शुभ मुहूर्त  में प्रातः  दस बजे से बारह बजे  तक गुरुदेव अणदारामजी महाराज, लक्ष्मी नारायण भगवान, आशापुरी माताजी, गणपति जी, हनुमान जी, गरुडजी सहित दिशादेव की मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा, पुजन, श्रृंगार व महाआरती का व भोजन प्रचादी फले चुन्दडी का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सोनी समाज सहीत छत्तीस कौम के लोगो को आमंत्रित किया गया है ।