@जगमाल सिंह राजपुरोहित
जन जन कि आस्था का प्रतीक जालोर जिले के मोदरान नगर स्थित श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर मे आज दोपहर बारह बजकर 22 मिनिट पर अभिजीत मुहर्त मे आचार्य पंडित भीमाशंकर दवे के आचार्यतय मे पुजा व घट स्थापना किया गया ।
वही चैत्री नवरात्री महोत्सव होने के दौरान नौ दिन मंदिर मे दुर्गा सप्त चंडी पाठ व माँ आशापुरी माताजी की विशेष पुजा के साथ सुबह शाम दोनो समय विशेष श्रंगार के व महा आरती का आयोजन किया जायेगा।
वही दुर्गाअष्टमी के दिन 24 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यज्ञ का आयोजन के साथ दुर्गाअष्टमी को ही यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद महाआरती का आयोजन भी किया जायेगा ।
श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर ट्स्ट अध्यक्ष मोडसिंह राजपुरोहित व कौषाध्यक्ष छैल सिंह राठौड का कहना है कि वैसे तो प्रतीदिन नवरात्री महोत्सव पर दर्शनार्थीओ की आवाजाही रहती हैं लेकिन नवरात्रा मे खासी भीड रहती है ईसके लिए ट्स्ट की और से रहने व खान पान की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाया जा रहा है
मोदरान माताजी मंदिर के घट स्थापना के दौरान मोड़ सिंह राजपुरोहितअध्यक्ष, छैलसिह राठौड़ कोषाध्यक्ष, वरदाराम प्रजापत, सुरज पाल सिंह राठौड़, दुर्ग पाल सिंह चम्पावत, हरिसिंह राठौड़ रेलवे संघर्ष समिती अध्यक्ष , भरत सिंह राजपुरोहित, महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, धनराज पुरोहित, आचार्य भीमाशंकर दवे, दिनेश कुमार त्रिवेदी, जयंति लाल दवे, तरूण दवे , निकिल दवे, व शुभम दवे सहित हजारों दर्शनार्थीओ की उपस्थिती मे अभिजीत विजय मूहर्त मे घट स्थापना किया गया ।