हिंदु नव वर्ष के मौके पर दक्षिण मुम्बई मे आरएसएस की पथ संचलन रैली का आयोजन। - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

रविवार, 18 मार्च 2018

हिंदु नव वर्ष के मौके पर दक्षिण मुम्बई मे आरएसएस की पथ संचलन रैली का आयोजन।

हिंदु नव वर्ष के मौके पर दक्षिण मुम्बई मे आरएसएस की पथ संचलन रैली का आयोजन।

मुम्बई से
जगमाल सिंह राजपुरोहित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी   की जयंती व हिन्दु नव वर्ष के आगमन पर रवीवार को दक्षिण मुम्बई मे प्रवासी राजस्थान भाईयो के साथ   राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  माधवबाग प्रभात शाखा के करीब दौ सौ  सेवकों  ने पथ संचलन  रैली का आयोजन किया गया  ।
स्वयंसेवक पथ संचलन रैली दक्षिण मुम्बई मे  चांदी गल्ली मे ध्वजा रोहण, व डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवारजी को पुष्पाहार व नमन कर के पथ संचलन रैली चांदी गल्ली, तीसरे भोईवाडा, दुसरे भोईवाडा, गुलाल वाडी सीपी टेंक़ पांजरापोल माधवबाग होकर पहली पांजरापोल मे पथ संचलन  समापन किया गया ईस अवसर पर स्थानीय निवासी स्वय सेवकों  पर पुष्प वर्षा किया वही पुलिस प्रशासन का भी  काफी सराहनीय व्यवस्था थी