दुर्गाअष्ट्रमी पर मोदरां माताजी मंदिर मे गुंजे जयकारे, दिनभर उमडती रही भक्तों की भीड
मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान : शारदीय नवरात्रा पर दुर्गाअष्टमी के दिन आज मोदरान स्थित श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर मे सुबह से ही श्रद्धालुओं की दिन भर भीड़ रही।
मंदिर प्रांगण मां आशापुरा के जयकारों से गुंजायमान से माहौल भक्तिमय हो गया।
वही श्रद्धालुओं ने माँ आशापुरी की पूजा अर्चना कर के भोग लगाया गया और परिवार मे सुख सुम्रद्धी की मन्नते मांगी ।
महायज्ञ की पुर्णा आहुती मे आचार्य भीमाशंकर दवे,
दिनेश कुमार त्रिवेदी, जयंतिलाल दवे, तरूण दवे , निकिल दवे, व शुभम दवे सहित माताजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडसिंह सोढा, कौषाध्यक्ष छैलसिंह राठौड, सहीत हजारों ग्राम वासी व दर्शनाअर्थीयो ने मां आशापुरी के दुर्गाअष्टमी पर शाम पांच बजे यज्ञ पुर्णाहुति व महा आरती मे भाग लिया।