मुकेश अंबानी के बेटे ने की 'सगाई', ये हैं आकाश की मंगेतर - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

रविवार, 25 मार्च 2018

मुकेश अंबानी के बेटे ने की 'सगाई', ये हैं आकाश की मंगेतर

मुकेश अंबानी के बेटे ने की 'सगाई', ये हैं आकाश की मंगेतर

JJ RAJPUROHIT

Mar 24, 2018 12:00 PM

कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी जल्द ही श्लोका मेहता से सगाई करेंगे. इससे पहले 24 मार्च को गोवा में प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई.  दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. खबरों के मुताबिक शादी मुंबई में होगी. (Photo: jj MODRAN )

श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. (Photo: jj MODRAN )

आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में पढ़ाई की है. (Photo: Reuters)

श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के बाद साल 2009 में अमेरिका स्थित न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करने चली गई थीं. उसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया. (Photo: Reuters)

वो जुलाई, 2014 से रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. वो ConnectFor की को-फाउंडर भी हैं.(Photo: Reuters)

आकाश और ईशा अंबानी जुड़वां भाई-बहन हैं. उनके एक छोटे भाई अनंत अंबानी भी हैं. आकाश रिलायंस जियो के बोर्ड में शामिल हैं.(Photo: Reuters)