दूल्हे को देंगे हेलमेट, दुल्हन की प्रथम डिलीवरी पर बच्ची हुई तो 5100 की एफडी
कुमावत विकास संस्थान सुमेरपुर के बैनर तले 29 अप्रैल को शिवगंज में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में संस्थान द्वारा दूल्हे को हेलमेट दिए जाएंगे। इसके अलावा बालिका प्रोत्साहन के लिए दुल्हन की पहली डिलीवरी पर यदि बच्ची होती है तो संस्थान द्वारा उस बच्ची के नाम से 51 सौ रुपए की एफडी कराई जाएगी। ये निर्णय रविवार को सुमेरपुर स्थित श्री कुमावत समाज न्याति नोहरे में अध्यक्ष अनिल प्रजापति की अध्यक्षता तथा संरक्षक अमृत भाई कुमावत, केसाराम मेडतिया व चमनाराम सणवेचा की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान लिया गया। सम्मेलन के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी बारातियों-घरातियों व सम्मेलन में शामिल होने वाले समाजबंधुओं को दिलाया जाएगा।
![दूल्हे को देंगे हेलमेट, दुल्हन की प्रथम डिलीवरी पर बच्ची हुई तो 5100 की एफडी](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2018/03/12/raj-1a7598725-large.jpg)
नशामुक्त रहेगा कार्यक्रम, स्थल पर लगेंगे बैनर, दिलाएंगे शपथ : संस्थान अध्यक्ष अनिल प्रजापति, संरक्षक अमृत भाई कुमावत तथा कोषाध्यक्ष सुरेश चौहान ने बताया कि 29 अप्रैल को काना कोलर शिवगंज में स्थित श्री कांबेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक विवाह होगा। ये विवाह समारोह पूरी तरह से नशा मुक्त रखा जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह पर नशामुक्ति, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के बैनर लगाए जाएंगे तथा समाजबंधुओं को नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया जाएगा।
बैठक में इन समाजबंधुओं ने की चर्चा : बैठक में मौजूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश चौहान, चंपालाल चांदोरा, पूर्व अध्यक्ष मदन मेडतिया, पूर्व सचिव ललित मेडतिया, बाबूलाल गेहलोत, भैराराम मालवीय, खीमाराम कुमावत, ताराराम मेडतिया, खेताराम रामीणा, प्रकाश जालोरा, प्रकाश कुमावत, बाबूलाल जालोरा, जोधाराम रामीणा, धेवाराम सणवेचा, सुरेश सणवेचा, नोपाराम सणवेचा ने सामूहिक सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। कमेटियां बनाकर कार्यभार भी सौंपे गए। अध्यक्ष अनिल प्रजापति तथा संरक्षक अमृत भाई कुमावत ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आयोजन की सफलता के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
![दूल्हे को देंगे हेलमेट, दुल्हन की प्रथम डिलीवरी पर बच्ची हुई तो 5100 की एफडी](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2018/03/12/raj-1a7598725-large.jpg)
नशामुक्त रहेगा कार्यक्रम, स्थल पर लगेंगे बैनर, दिलाएंगे शपथ : संस्थान अध्यक्ष अनिल प्रजापति, संरक्षक अमृत भाई कुमावत तथा कोषाध्यक्ष सुरेश चौहान ने बताया कि 29 अप्रैल को काना कोलर शिवगंज में स्थित श्री कांबेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक विवाह होगा। ये विवाह समारोह पूरी तरह से नशा मुक्त रखा जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह पर नशामुक्ति, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के बैनर लगाए जाएंगे तथा समाजबंधुओं को नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया जाएगा।
बैठक में इन समाजबंधुओं ने की चर्चा : बैठक में मौजूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश चौहान, चंपालाल चांदोरा, पूर्व अध्यक्ष मदन मेडतिया, पूर्व सचिव ललित मेडतिया, बाबूलाल गेहलोत, भैराराम मालवीय, खीमाराम कुमावत, ताराराम मेडतिया, खेताराम रामीणा, प्रकाश जालोरा, प्रकाश कुमावत, बाबूलाल जालोरा, जोधाराम रामीणा, धेवाराम सणवेचा, सुरेश सणवेचा, नोपाराम सणवेचा ने सामूहिक सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। कमेटियां बनाकर कार्यभार भी सौंपे गए। अध्यक्ष अनिल प्रजापति तथा संरक्षक अमृत भाई कुमावत ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आयोजन की सफलता के लिए जुट जाने का आह्वान किया।