नरपुरा मे आज जलयात्रा के साथ महोत्सव का आगाज, चार दिन होगे धार्मिक अनुष्ठान
नरपुरा जालोर से
जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
जालोर जिले के नरपुरा ग्राम मे श्री करणी धाम सहित पंचदेवल मुर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारीयो के साथ आज से चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज आज सुबह जलयात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ महोत्सव को लेकर पुरे गांव मे उत्साह का माहौल है महोत्सव को लेकर आयोजन समिती के बद्री दान जी चारण ने बताया की महोत्सव को लेकर उदयपुर गढवाडा-भाणसोल से आई श्री कंकु केशर माँ, डेडा गुजरात से आई श्री श्यामबाईसा, सवनी वेरावल सोमनाथ से आई श्री देवल माँ व विभीन्न साधु संतों के सानिध्य मे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा।
महोत्सव मे सिरोही महाराजा पदमश्री रघुवीर सिंह जी, हेरिटेज ऑथरिटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह जी लखावत, ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत, राजस्व मंत्री अमराराम चौोधरी, गोपालन मंत्री ओटाराम जी देवासी, अखिल भारतीय चारण महासभा के अध्यक्ष सीडी देवल सहीत कई जन प्रतिनिधी और जालोर जिले के अधिकारी वगैरहा शिरकत करेगे।
वही 23अफ्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ अतिथीयो की ओर से मंदिर परिचर में श्री करणी माता विकास एंव सेवा समितीके योगदान से गुरु गोलवकर योजना से निर्मित भोजनाशाला, धर्मशाला व विश्राम भवन का लोकापर्ण भी किया जायेगा ।
कार्यक्रम मे आज जलयात्रा के साथ ही रात्री भजन संध्या व शनीवार को सुबह 7:30से 9:00बजे तक हवन प्रारंभ, व शाम आठ बजे विशाल भजन संध्या व रविवार को हवन यज्ञ के साथ विशाल कवी सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा ।।