*शक्तिधाम सिध्देश्वर मे चामुण्डा माताजी मंदिर की प्राण 21से 23 अप्रैल तक*
*सांचौर से अनीलकुमार राजपुरोहित
*सांचौर के निकटवर्ती ग्राम "शक्तिधाम सिद्धेश्वर" की धर्मधरा पर दवे परिवार एवम समस्त ग्रामवाशी सिद्धेश्वर के सहयोग से नव निर्मित कुलदेवी मा चामुंडा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन दिनांक 21 अप्रैल से दिनांक 23 अप्रैल तक होने जा रहा है जिसमे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे !*
प्राप्त जानकारी के अनुसार *21 अप्रैल को रात्रि में गरबा रास का भव्य आयोजन किया जायेगा ,जिसमे अहमदाबाद कि सुप्रसिद्ध भजन गायिका 'भूमिबेन पंचाल 'द्वारा गुजराती गरबा एवम भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी !*
22 अप्रैल को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ,जिसमे राजस्थान के जानेमाने भजन गायक 'अनिल सेन'एवम गायिका 'माधुरी वैष्णव 'द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ! *23 अप्रैल को नवनिर्मित विशाल मंदिर में माताजी चामुंडा को प्रतिष्ठित किया जाएगा इस पावन अवसर पर ब्रह्म सावित्री पीठाधीश्वर परम पूज्य तुलछाराम जी महाराज आसोतरा एवम परम पूज्य गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज पथमेड़ा का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा !!*
सम्पूर्ण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं है गांव के सभी रास्तो की साफ सफाई करवाई जा रही है और पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है गांव के युवाओं में उत्साह और उमंग की लहर छाई हुई है और गांव में दीपावली जैसा माहौल बना हुआ है लोग अपने अपने घरों की सजावट कर रहे है मेहमानों के सत्कार की सम्पूर्ण तैयरिया हो रही है
समस्त डावियाल (दवे परिवार एवं समस्त ग्रामवाशी सिद्धेश्वर ने आग्रह कर बताया की सिध्देश्वर गांव मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर संतदर्शन एवम आशीर्वचन का लाभ प्राप्त करे!