जालोर नगरपरिषद के आयुक्त कि शीतलता के कारण शहरवासी परेशान,
जालोर न्यूज।
जेजे राजपुरोहित
जालोर नगरपरिषद के आयुक्त की शीतलता के कारण शहरवासी परेशान हो रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालोर नगरपरिषद के आयुक्त शिकेश कांकरिया शहर में विकास की तरफ तो ध्यान नही देकर अपने कमरे में ए. सी. में बैठकर आराम फरमा रहे है जबकि शहर में जगह-जगह सिवरेज के ढक्कन भी सड़क के लेवल पर न होकर खडे में होने से राहगीरों सहीत वाहन चालक भी परेशानी है
वही शहर मे आवारा पशुओ को हटवाना, साफ -सफाई व्यवस्था ,अवैध निर्माण रोकना , फजीँ व नियम विरूद्ध जारी किये, पट्टे निरस्त करवाने जैसे अनेक कार्य नही कर रहे है और नागरिको द्वारा सूचना के अधिकार से मांगी सूचना उपलब्ध नही कराने जैसे अनेक मामले है और शहर में किसी का मकान निर्माण हो रहा है तो उसे परेशान किया जा रहा है ।
नगर वासीयो ने इस सम्बंध में जिला प्रशासन से कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए मांग कि है कि जनता के लाखो रुपये लग रहे चुने को देखते हुए तुरंत ए सी को हटवाया जाये ।