ज्वाला माताजी मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शौभायात्रा, सोमवार को बिराजेगी नव निर्मित मंदिर मे ज्वाला माताजी - राजस्थान उदय न्यूज़

ताजा अपडेट...

रविवार, 22 अप्रैल 2018

ज्वाला माताजी मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शौभायात्रा, सोमवार को बिराजेगी नव निर्मित मंदिर मे ज्वाला माताजी

ज्वला माताजी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारम्भ, निकली जल यात्रा

मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित

जालोर जिले के  रेवत  ग्राम स्थित श्री ज्वाला माताजी के नव निर्मित मंदिर परिचर ज्वाला नगरी मे शनिवार को जल यात्रा के साथ ज्वाला माताजी के जय जयकारे के साथ जल यात्रा निकाली गई जिसमे कन्याओ ने सिर पर क्लश धारण किये हुए थे । शोभायात्रा मे संतों का सांनिध्य रहा मंदिर परिचर ज्वाला नगरी में  सुबह से ही आचार्यो की उपस्थिती मे धार्मिक आयोजन शुरु किये गए वही मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण गूंजायमान हो  गया
वही राजपुरोहित जागरवाल समाज के लोग भी प्रदेश सहीत पुरे देश के कोने कोने से पहुंचे है
रेवत स्थित ज्वाला माताजी मंदिर मे शोभायात्रा मे शारनेश्वर महादेव मंदिर कालंद्री के मंहत व जालोर आत्मानन्दजी समाधी धाम के अध्यक्ष श्री दण्डी्वामी देवानंदजी महाराज, शंकरानंदजी महाराज, मनानंदजी महाराज, नोपानंदजी महाराज, महेशानंदजी महाराज समेत काफी संख्या मे संत शोभायात्रा मे आशीर्वाद दिया ।
वही जय श्री ज्वाला देवी सेवा संस्थान की और से आयोजीत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सोमवार को ज्वाला माताजी, गणेश जी, खेतलाजी, हनुमानजी व सती माताजी की अभिजीत शुभ मुहुर्त मे प्राण प्रतिष्ठा विधी, दण्ड क्लश, अमर ध्वजारेहण, बालभोग, महाआरती उत्तर तंत्र पुर्णोहुती, कंकण विमोचन, ब्राह्मण संस्कार, भंडारा प्रसाद और कर्म समापन समेत कई कार्यक्रमों  आयोजीत किया जायेगा।