ज्वाला नगरी रेवत मे आज बिराजेगी माँ ज्वाला देवी, भजन संध्या मे आकर्षण भजनो से सबका मन मोह लिया
ज्वाला नगरी मे आज बिराजेगी माँ ज्वाला देवी*
*मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित*
राजपुरोहित समाज के जागरवाल बंधुओं की कुलदेवी ज्वाला माताजी,क्षेत्रपाल खैतलाजी, गणेशजी, हनुमान जी व सत्ती माताजी आज नव निर्मीत विशाल मंदिर मे अभीजित शुभ मुहर्त मे विराजमान होगी
*विशाल भजन संध्या आयोजित*
वही ज्वाला नगरी में देर रात तक भव्य भजन संध्या पर भक्ति गितो व भजनो मे
राजपुरोहित जागरवाल समाज बंधुओं की कुलदेवी श्री ज्वाला माताजी मंदिर ज्वाला नगर रेवत मे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पुर्व भव्य भजन संध्या का आयोजन गायक कलाकार सरीता खारवाल एन्ड पार्टी पचपदरा व मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली व मंच संचालक चंदन सिंह राजपुरोहित धांगडवास जोधपुर ने सर्व प्रथम गणेश वंदना के साथ ही *" गुरु बिन घोर अंधेरा रे संतो"* नामक भजन के साथ शुरु किया ।
वही देर रात मे दिल्ली से आये भजन गायक संगीतकार राम लक्ष्मण व सीता हनुमान जी की झांकी के साथ सबका मन मौह लिया वही झांकी मे वानर सेना के बंदरों ने पंडाल उपस्थतीत सभी महिला पुरुषों को एक बार सबको नींद से जगा दिया।
मंच संचालक चंदन सिंह राजपुरोहित ने मनुष्य जीवन के बारे में बताते हुए सबको मनख व मिनखो के बारे जानकारी देकर शानदार मंच संचालीत किया